बरेली न्यूज़: वीजा फर्जीवाड़ा करने वाला नाइजीरियाई छात्र युसूफ भेजा गया जेल

by Manu
चंडीगढ़ इमिग्रेशन

बरेली, 19 नवंबर 2025: बरेली के बारादरी थाना पुलिस ने वीजा अवधि में फर्जीवाड़ा करने वाले नाइजीरिया के छात्र युसूफ बाला को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

युसूफ का साथी अयूब अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गुरुवार को पंजाब रवाना होगी। कुछ औपचारिकताएं पूरी न होने से बुधवार को टीम नहीं जा सकी।

कोर्ट में पेशी से पहले आईबी और एटीएस की टीमों ने युसूफ से लंबी पूछताछ की। आतंकी कनेक्शन की जांच हुई, लेकिन अभी तक कोई लिंक नहीं मिला। उसका मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है। दोनों को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

युसूफ ने 31 जनवरी 2025 को लुधियाना की सिटी यूनिवर्सिटी में बीसीए में दाखिला लिया। फिर 19 जुलाई को बरेली के रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में बीएमएस प्रथम वर्ष में एडमिशन ले लिया। उसकी वीजा अवधि 22 दिसंबर 2025 तक वैध है।

ये भी देखे: लुधियाना में वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर 1.40 करोड़ की ठगी, टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका भेजा

You may also like