सूरत, 14 नवंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही कई का शिलान्यास भी करेंगे।
दौरे के दौरान मोदी सूरत पहुंचे है। उन्होंने अंत्रोली इलाके में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का मुआयना लिया। वे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।
यह कॉरिडोर करीब 508 किलोमीटर लंबा है। इसमें 352 किलोमीटर गुजरात और दादरा व नगर हवेली में आता है। 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में है। कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे शहरों को जोड़ेगा।
मोदी अपने दौरे में जनजातीय गौरव दिवस पर शिरकत करेंगे। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में भी शामिल होंगे।
नर्मदा जिले में वे 9700 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। कई का शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं में आदिवासी कल्याण पर जोर है। बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, शिक्षा और विरासत को मजबूत बनाया जाएगा।
ये भी देखे: सरदार पटेल की 150वीं जयंती, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि