फलौदी हादसा: 15 लोगों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, NHAI से मांगी रिपोर्ट

by Manu
सुप्रीम कोर्ट

फलौदी, 10 नवंबर 2025: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राजस्थान के फलौदी में हुए सड़क हादसे पर खुद संज्ञान लिया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में 15 लोग मारे गए थे। वही कई लोग घायल हो गए।

जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय विश्नोई की बेंच ने राजमार्गों की सुरक्षा पर गहरी चिंता जताई। कोर्ट ने NHAI को दो हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

रिपोर्ट में राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्गों पर ढाबों और अन्य जगहों की संख्या बतानी होगी। उनकी स्थिति का भी ब्योरा देना पड़ेगा। सड़क की हालत पर भी जानकारी मांगी।

बेंच ने वरिष्ठ वकील ए.एस. नाडकर्णी को मामले में न्याय मित्र बनाया। कोर्ट ने राजस्थान के मुख्य सचिव को पक्षकार बनाया है। वे भी स्थिति रिपोर्ट दाखिल करेंगे।

राजस्थान सरकार की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल शिव मंगल शर्मा पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को भरोसा दिया कि राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। इस मुद्दे पर अदालत की हर मदद करेगी।

ये भी देखे: जहरीले कफ सीरप से बच्चों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच की मांग ठुकराई

You may also like