दरभंगा में फर्जी पुलिस बन वसूली कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

by Manu
फर्जी पुलिस

दरभंगा, 08 नवंबर 2025: बिहार के दरभंगा से पुलिस वर्दी पहनकर लोगों को ठगने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक कई महीनों से वाहन चेकिंग के बहाने चालकों से पैसे ऐंठ रहा था। पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया है। उसके पास नकली आईडी कार्ड वर्दी मोबाइल और डंडा बरामद हुआ।

गिरफ्तार युवक का नाम ऋषि कुमार यादव है। वह मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कुवाढ गांव का रहने वाला है। ऋषि खुद को पुलिस वाला बताता। वह शहर के अलग अलग इलाकों में बाइक कार चालकों को रोकता। फिर जुर्माने के नाम पर पैसे मांगता था।

बेंता थाने के प्रभारी हरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली की किसी ने बताया कि एक फर्जी पुलिसवाला लोगों से जबरन वसूली कर रहा है। पुलिस ने तुरंत टीम गठित की। शनिवार शाम बेंता चौक पर नाकाबंदी कर ऋषि को पकड़ लिया।

जांच में उसके पास नकली पुलिस आईडी कार्ड मिला। वर्दी मोबाइल फोन और पुलिस डंडा भी बरामद हुआ। पूछताछ में ऋषि ने कबूल किया और बताया कि मैंने पहले सिपाही भर्ती परीक्षा दी थी। नाकाम रहा तो यह रास्ता चुना। वर्दी आईडी कार्ड खुद बनवाए थे।

ये भी देखे: नवादा में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, पैंगरी गांव से 7 फर्जी लोन अपराधियों को दबोचा

You may also like