नालागढ़ में 13 नवंबर को सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 50 पदों पर कैंपस इंटरव्यू

by Manu
Job Alert

हमीरपुर, 06 नवंबर 2025: मैसर्स एसआईएस लिमिटेड आरटीए हमीरपुर 50 पदों पर भर्ती करेगी। इसमें सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पद शामिल हैं। कैंपस इंटरव्यू 13 नवंबर 2025 को उप रोजगार कार्यालय नालागढ़ में होंगे। जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी।

जगदीश कुमार ने बताया, इन पदों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच रहे। उम्र 19 से 40 साल हो।

उन्होंने कहा, विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल ईईएमआईएस पर मिलेगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार ईईएमआईएस पर कैंडिडेट लॉगिन से रजिस्टर करें। फिर अपनी प्रोफाइल में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन भरें। आवेदन से पहले रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकृत होना चाहिए।

जिला रोजगार अधिकारी ने अपील की। योग्य उम्मीदवार सभी जरूरी प्रमाणपत्र और दस्तावेज साथ लाएं। वे 13 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर उप रोजगार कार्यालय नालागढ़ पहुंचें। वहां कैंपस इंटरव्यू में हिस्सा लें।

ये भी देखे: Job Alert: बिलासपुर में सिक्योरिटी गार्डों के लिए कैंपस इंटरव्यू, 90 पदों पर भर्ती

You may also like