हिसार कोर्ट से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को झटका, पाक जासूसी केस में जमानत याचिका खारिज

by Manu
ज्योति मल्होत्रा केस

हिसार, 25 अक्टूबर 2025: हरियाणा के हिसार सेशन कोर्ट ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के गंभीर आरोपों में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को बड़ा झटका लगाया है। अदालत ने उनकी जमानत याचिका को सिरे से खारिज कर दिया और साफ कहा कि अगर उन्हें अभी रिहा किया गया तो जांच पर बुरा असर पड़ सकता है।

कोर्ट की तरफ से आई सख्त टिप्पणी में कहा गया कि ज्योति पर लगे इल्जाम बेहद गंभीर हैं। जमानत पर बाहर आने के बाद वो डिजिटल सबूतों से छेड़छाड़ कर सकती हैं या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को और खतरे में डाल सकती हैं। जज ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में पब्लिक इंटरेस्ट और देश की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखना पड़ता है।

दूसरी तरफ, ज्योति के वकील ने कोर्ट में जमकर दलीलें दीं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों ने जो खुफिया इनपुट्स का हवाला दिया है, उनकी ठीक से पड़ताल ही नहीं हुई। साथ ही, प्रॉसिक्यूशन विदेशी एजेंट्स को संवेदनशील जानकारी लीक करने के पक्के सबूत नहीं दिखा सका। कोर्ट ने इस पर सहमति जताई कि ऐसे केसों में पूरी जांच जरूरी है।

ये भी देखे: जासूसी के मामले में ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया गया, 1 अक्टूबर को अगली सुनवाई

You may also like