गगरेट, 24 अक्टूबर 2025: गगरेट इलाके में नशा तस्करों पर पुलिस की सख्ती ने एक बार फिर असर दिखाया है। थाना गगरेट की टीम ने आशा देवी मंदिर के पास लगाए गए नाके के दौरान दो संदिग्धों को 1.40 ग्राम चिट्टा (हैरॉइन) के साथ दबोच लिया। दोनों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गगरेट पुलिस आशा देवी मंदिर के आसपास नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक टिप्पर को रुकने का इशारा किया गया। चालक और उसके साथी की घबराहट देखकर टीम ने तुरंत तलाशी ली, तो टिप्पर में छिपे चिट्टे का पैकेट मिल गया।
डीएसपी वसुधा सूद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है, और दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ये तस्करी का बड़ा नेटवर्क हो सकता है.
ये भी देखे: Una News: रामपुर बैली ब्रिज 6 से 9 जुलाई तक रहेगा बंद, देख ले वैकल्पिक मार्ग