चंडीगढ़, 23 अक्टूबर 2025: पंजाब के रोपड़, नवांशहर, माछीवाड़ा और मोहाली इलाकों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पास्टर बजिंदर और उसके साथियों की संपत्तियों पर शिकंजा कस दिया है। जाली दस्तावेजों और फर्जी सीआर स्लिपों के सहारे अवैध खनन का धंधा चला रहे पास्टर बजिंदर की 7-8 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ईडी ने इन जिलों के डीसी, एसडीएम, सब-रजिस्ट्रार और डीपीओ को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ईडी के अनुसार, मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में अंबिका फ्लोरेंस स्थित पास्टर बजिंदर ने 2020 से 2025 तक सिर्फ 68 लाख रुपये की आय घोषित की थी। लेकिन अवैध खनन और अन्य काले कारोबार से कमाए धन से उन्होंने करोड़ों की संपत्तियां खड़ी कर लीं। उसके खिलाफ करीब 10 एफआईआर दर्ज हैं, जो जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल से जुड़ी हैं। ईडी ने कहा कि ये कार्रवाई धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत हो रही है.
ये भी देखे: पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद: 2018 के दुष्कर्म मामले में मोहाली कोर्ट का फैसला