आरा, 10 अक्तूबर 2025: बिहार के भोजपुर जिले में आरा रेलवे स्टेशन के पास कोचिंग से लौट रहे इंटरमीडिएट के छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक हिमांशु बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव के रहने वाले अनिल राय का इकलौता बेटा था। बताया जाता है कि महाराजा हाता स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करने वाला हिमांशु रोज की तरह शुक्रवार को क्लास खत्म कर किराए के मकान जगदेव नगर लौट रहा था। दोपहर करीब 1 बजे रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक गुजर रही ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हिमांशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फौरन डायल 112 पर कॉल की। सूचना मिलते ही आरा सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को एम्बुलेंस से भेजा। इलाज के दौरान ही उसकी सांसें थम गईं।
ये भी देखे: आरा रेलवे स्टेशन पर दिल दहलाने वाली घटना: पिता-पुत्री की हत्या के बाद हमलावर ने खुद को मारी गोली