26
देहरा, 09 अक्तूबर 2025: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थाना संसारपुर टैरस की पुलिस ने देर रात एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। रूटीन गश्त के दौरान चेकिंग में पंजाब के गुरदासपुर से आ रहे एक व्यक्ति के वाहन से 44 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, संसारपुर टैरस थाने की टीम कोटला इलाके में रात्रि गश्त पर थी। यातायात जांच के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी (नंबर HP 67 A 5786) को रोका गया। चालक हरजीत सिंह (53 वर्ष), शावा गांव (गुरदासपुर, पंजाब) निवासी ने कागजात तो दिखाए लेकिन उसकी घबराहट ने पुलिस का शक बढ़ा दिया। तलाशी लेते ही उसके पास से 44 ग्राम चरस बरामद हो गई।
ये भी देखे: कसोल में नशा तस्करी का बड़ा खुलासा, ANTF ने युवक से 44 ग्राम मेथ और चरस की जब्त