जुबीन गर्ग हत्याकांड में नया ट्विस्ट, चचेरे भाई संदीपन को किया गया गिरफ्तार

by Manu
जुबीन गर्ग

नई दिल्ली, 08 अक्तूबर 2025: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत की जांच तेज हो गई है। इस मामले में अब उनके चचेरे भाई संदीपन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, संदीपन भी सिंगापुर में हुई उस यॉट पार्टी में मौजूद थे। अब तक इस केस में कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एसआईटी संदीपन को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, संदीपन पुलिस सेवा में तैनात हैं और जुबीन के साथ 20 सितंबर से शुरू हुए तीन दिवसीय नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे। दोनों ही उस विवादास्पद यॉट पार्टी में शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस संदीपन से सख्ती से पूछताछ कर रही है।

ये भी देखें: जुबीन गर्ग की सिंगापुर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भारत भेजी, वीडियो शेयरिंग पर लगाई रोक

You may also like