ऊना में नशा तस्करी पर पुलिस की कारवाई, एमसी पार्क से 2 युवकों को 7.93 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा

by Manu
heroin in Himachal Pradesh

ऊना, 03 अक्तूबर 2025: ऊना जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को एक और सफलता मिली है। जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने एमसी पार्क में गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7.93 ग्राम चिट्टा (हैरॉइन) बरामद हुआ है। दोनों आरोपी हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस अब उनके नेटवर्क की तहकीकात में जुट गई है।

एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि बुधवार को ASI कमल देव अपनी टीम के साथ मिनी सचिवालय के पास एमसी पार्क में पैट्रोलिंग पर थे। पार्क में घूमते दो युवकों की हरकतें शक पैदा करने लगीं, तो टीम ने उन्हें रोका और पूछताछ शुरू की। तलाशी लेते ही उनके पास छिपा 7.93 ग्राम चिट्टा मिल गया। फौरन दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

एसपी ने कहा कि NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है। आगे की कार्रवाई तेजी से हो रही है।

ये भी देखे: ऊना में हिमाचल पुलिस ने 128 अफीम के पौधे उखाड़े, केस दर्ज

You may also like