अंब टिल्ला रोड पर पुलिस ने संदिग्ध कार से 10 पेटी विदेशी शराब समेत भारी खेप किया जब्त

by Manu
सऊदी शराब

अंब , 03 अक्तूबर 2025: अंब इलाके में नशा तस्करी पर पुलिस की नजर तीखी है। देर शाम अम्ब टिल्ला रोड पर गश्त कर रही पतेहर-अंब टिल्ला लिंक रोड की टीम ने एक संदिग्ध कार को नाके पर रोका। तलाशी लेते ही कार के अंदर छिपी भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप सामने आ गई।

अंब पुलिस को अलग-अलग ब्रांड की 10 पेटी अंग्रेजी शराब, 6 पेटी देसी शराब और 2 पेटी बीयर बरामद हुई है। चालक से लाइसेंस या परमिट मांगा तो वो खाली हाथ साबित हुआ।

आरोपी की पहचान अमित सिंह (36 वर्ष) पुत्र हरजीत सिंह, निवासी हार (नैहरन पुखर), तहसील देहरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई। थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने बताया कि आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शराब की पूरी खेप और कार जब्त हो चुकी है।

ये भी देखे: सिरमौर: कालाअंब सरिया फैक्ट्री में भीषण आग, एक कर्मचारी की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झुलसा

You may also like