पाकिस्तान को खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में पलवल पुलिस ने पकड़े 2 जासूस

by Manu
Muzaffarpur News

पलवल, 03 अक्तूबर 2025: पलवल क्राइम ब्रांच पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। दो यू-ट्यूबर्स का हाथ सामने आया है। गिरफ्तार वसीम अकरम और तौफीक पर खुफिया सूचनाएं लीक करने का आरोप है। वीजा के बहाने लोगों से पैसे ऐंठकर ISI एजेंटों को फंडिंग पहुंचाने का भी आरोप लगा है। जांच में खुलासा हुआ कि ये दोनों पाक दूतावास के अधिकारी दानिश के जरिए ISI के एजेंटों को आर्थिक मदद भेजते थे।

पलवल पुलिस के मुताबिक, कोट निवासी वसीम और आली मेव के तौफीक वर्षों से पाकिस्तानी तंत्र से जुड़े हुए थे। दोनों पाकिस्तान भी जा चुके हैं। वीजा लगवाने के नाम पर लोगों से वसूली की गई रकम का एक हिस्सा दानिश को सौंपा जाता जो इसे ISI एजेंटों तक पहुंचाता।

ये भी देखे: पंजाब से एक और पाकिस्तानी यूट्यूबर जासूस गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से है कनेक्शन

You may also like