चंडीगढ़, 03 अक्तूबर 2025: हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों को मकान उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। पहली बार राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को फ्लैट बनाकर सौंपने की योजना शुरू हो रही है। पहले चरण में सोनीपत में 509 फ्लैट वितरित किए जाएंगे। इसके लिए 8 अक्टूबर को ऑनलाइन ड्रॉ आयोजित होगा। ड्रॉ के बाद 17 अक्टूबर तक पजेशन मिल सकता है।
सूत्रों के अनुसार, तारीख अभी फाइनल होनी बाकी है। सोनीपत के पांच प्रमुख डेवलपर्स ने ये फ्लैट ऑफर किए हैं। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 2023 में लिए गए आवेदनों में से 815 बुकिंग हुई थीं। जिनमें 794 को वेरीफिकेशन के बाद योग्य पाया गया। प्रत्येक आवेदक ने 10,000 रुपये जमा किए थे।
फ्लैट का साइज 200 वर्ग फुट का होगा। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की ग्रुप हाउसिंग स्कीम के तहत दिए जाएंगे। हाउसिंग फॉर ऑल के डायरेक्टर जनरल डॉ. जे. गणेशन ने कई बैठकें कर इसकी तैयारी सुनिश्चित की है।
दूसरे चरण में गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी और रोहतक जैसे जिलों में सर्वे चल रहा है। यहां डेवलपर्स ने करीब 6,500 फ्लैट ऑफर किए हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
ये भी देखे: अमित शाह का हरियाणा दौरा, कुरुक्षेत्र में रैली और 825 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण