अमृतसर, 03 अक्तूबर 2025: पंजाब के अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है। इस कार्रवाई में पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 12 पिस्तौलें (.30 बोर) और लगभग 1.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। ये खेप पाकिस्तान से आ रही थी।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपियों में जोबन सिंह और जशनप्रीत सिंह पाक स्थित तस्करों के सीधे संपर्क में थे। दोनों सोशल मीडिया के जरिए लगातार कोऑर्डिनेशन करते थे। हथियार-नशे की खेप को सीमा पार लाकर वितरण का जिम्मा संभालते है। गेट हकीमा थाने में आर्म्स एक्ट और NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज हो चुकी है।
पुलिस अब इस चेन को तोड़ने के लिए अन्य लिंक्स और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की गहन जांच में जुट गई है।
ये भी देखे: अमृतसर में CI ने पाक कनेक्शन वाले 2 तस्करों को 4 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा