जीदा ब्लास्ट केस में आरोपी का कबूलनामा, घर पर बम बनाते वक्त हुआ धमाका

by Manu
जीदा ब्लास्ट

बठिंडा, 01 अक्तूबर 2025: गांव जीदा में हुए बम ब्लास्ट केस में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है। मुख्य आरोपी गुरप्रीत ने कोर्ट के सामने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं। उसका इकबालिया बयान दर्ज हो चुका है। पुलिस को अब कई अहम सुराग मिलने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, गुरप्रीत अपने घर पर ही बम तैयार कर रहा था। अचानक धमाका हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया और सख्ती से पूछताछ शुरू की। अब अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस अफसरों का कहना है कि गुरप्रीत से पूछताछ में काफी अहम बातें सामने आ रही हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि ब्लास्ट के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करने के लिए अन्य पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।

ये भी देखे: लुधियाना के राजीव गांधी कालोनी में सिलेंडर ब्लास्ट, एक परिवार गंभीर रूप से झुलसा

You may also like