जालंधर में पशु डॉक्टर पर मासूम से रेप का आरोप, POCSO के तहत गिरफ्तार

by Manu
दुष्कर्म

जालंधर, 26 सितंबर 2025: थाना मकसूदां की पुलिस ने गुरुवार देर शाम गांव बुलंदपुर के पशु चिकित्सक डॉ. अमरजीत सिंह को एक 13 साल के बच्चे के साथ शारीरिक शोषण के आरोप में POCSO एक्ट के तहत दबोच लिया। पहले दर्ज FIR नंबर 152 में आरोपी पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर इल्जाम लगे थे, लेकिन कोर्ट में बच्चे के बयान से शोषण की बात सामने आते ही पुलिस ने POCSO की धाराएं भी जोड़ दीं।

पुलिस की मानें तो यह घिनौना कांड 19 जून का है। बच्चा मंदिर के पास खड़ा था। तभी डॉ. अमरजीत ने उसे अपनी बाइक पर बिठाया और सीधे अपने फार्महाउस ले गया। वहां उसने बच्चे के साथ गंदी कोशिश की, लेकिन मासूम किसी तरह भाग निकला। बच्चे के पिता ने 18 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ये भी देखे: संगरूर में 14 वर्षीय नाबालिग ने 8 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

You may also like