Jaishankar-Rubio Meeting: तल्खी के बीच जयशंकर और रुबियो की अहम मुलाकात

by Manu
Jaishankar-Rubio Meeting

चंडीगढ़, 22 सितंबर 2025: Jaishankar-Rubio Meeting in New York: अमेरिका में H-1B वीजा शुल्क की अचानक बढ़ोतरी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से भारत-अमेरिका संबंधों में आई खटास के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार रात (भारतीय समयानुसार) अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से महत्वपूर्ण बैठक की। यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 80वीं उच्च स्तरीय सभा के साइडलाइन पर लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में हुई। विशेषज्ञ इसे दोनों देशों के बीच विश्वास को फिर से जगाने और व्यापारिक तनावों को कम करने का एक बड़ा कदम मान रहे हैं। साथ ही, हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को और मजबूत करने का मौका भी दिख रहा है।

इससे पहले जयशंकर और रुबियो की आखिरी मुलाकात जुलाई में वाशिंगटन डीसी में हुई थी, जहां क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान दोनों ने रिश्तों को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया था। जयशंकर रविवार को ही न्यूयॉर्क पहुंचे हैं और आगामी दिनों में कई द्विपक्षीय व बहुपक्षीय चर्चाओं में शिरकत करेंगे। 27 सितंबर को वे UNGA के मंच पर भारत की ओर से संबोधन भी देंगे।

ये भी देखे: चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर, जयशंकर के साथ सीमा तनाव और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

You may also like