झंडूता के थेह गांव में शोक की लहर, हवलदार बलदेव चंद की शहादत से मातम पसरा

by Manu
बलदेव चंद

बिलासपुर, 20 सितंबर 2025: बिलासपुर जिले के झंडूता तहसील के थेह गांव में आज उदासी का माहौल छाया हुआ है। गांव का तेज-तर्रार जवान हवलदार बलदेव चंद, जो रिटायर्ड हवलदार बिशन दास के बेटे थे, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई भयंकर मुठभेड़ में शहीद हो गए। उनकी इस बलिदान की खबर सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और हर तरफ आंसुओं की बाढ़ आ गई।

जानकारी के मुताबिक, हवलदार बलदेव चंद ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकवादियों से जमकर लोहा लिया। उन्होंने कई खूंखार दुश्मनों को मार गिराया, लेकिन इसी जद्दोजहद में खुद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, मगर डॉक्टरों की सारी कोशिशों के बावजूद वे इलाज के दौरान शहीद हो गए। गांववासी उनके इस शौर्यपूर्ण बलिदान पर गर्व के साथ-साथ गहन शोक में डूबे हुए हैं।

ये भी देखे: Kishtwar News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, ऑपरेशन जारी

You may also like