दिल्ली के स्कूलों में फिर बम की धमकी, DPS द्वारका समेत कई संस्थानों में हड़कंप

by Manu
दिल्ली बम

दिल्ली, 20 सितंबर 2025: दिल्ली में स्कूलों को बम धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार सुबह ही एक बार फिर कई प्रतिष्ठित स्कूलों को उड़ाने की धमकी भरी कॉल्स आईं है। जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई। निशाने पर थे दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका, सर्वोदय विद्यालय (कुतुब मीनार), नजफगढ़ का कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और कुछ अन्य संस्थान। जैसे ही मैनेजमेंट को कॉल्स की जानकारी मिली तुरंत अलर्ट जारी कर कैंपस खाली करा दिया गया।

घबराहट का आलम ये था कि स्कूलों ने बच्चों को तुरंत कॉमन एरिया में शिफ्ट कर दिया और पुलिस को खबर की। दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें फौरन मौके पर पहुंचीं। सभी स्कूलों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

DPS द्वारका ने तो पैरेंट्स को सर्कुलर जारी कर स्कूल बंद करने की सूचना दे दी। मिड-टर्म एग्जाम भी टाल दिए गए हैं।

ये भी देखे: दिल्ली के चार और बड़े नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

You may also like