नवादा में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, पैंगरी गांव से 7 फर्जी लोन अपराधियों को दबोचा

by Manu
नवादा

नवादा, 19 सितंबर 2025: बिहार के नवादा जिले में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने एक जोरदार छापेमारी की है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव से सातों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये गिरोह भोले-भाले लोगों को फर्जी लोन का लालच देकर ठग रहा था, और पुलिस की तत्परता ने उनके खेल पर फुल स्टॉप लगा दिया।

ये कार्रवाई 18 सितंबर 2025 को शुरू हुई। वारिसलीगंज थाने को गुप्त सूचना मिली कि पैंगरी गांव में एक गिरोह साइबर फ्रॉड का अड्डा चला रहा है। एसपी के सख्त निर्देश पर थानाध्यक्ष की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान अपराधियों ने भागने की कोशिश तो की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी इतनी सटीक थी कि सातों को मौके पर ही धर दबोचा गया।

जांच में पता चला कि ये लोग गिरोह बनाकर फर्जी ऐप्स और वेबसाइट्स के जरिए लोगों को ‘तुरंत लोन’ का झांसा देते थे। प्रोसेसिंग फीस या डॉक्यूमेंट चार्ज के नाम पर पैसे ऐंठते, फिर गायब। नवादा साइबर थाने की एसआईटी ने उनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और डाटा शीट्स भी बरामद किए हैं।

ये भी देखे: Cyber Crime: टेलीग्राम एप से 31.70 लाख की ठगी, साइबर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

You may also like