21
फिरोजाबाद, 18 सितंबर 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए 44 एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें संभल के चर्चित ASP अनुज चौधरी का नाम भी शामिल है. चंदौसी ASP के पद से हटा कर फिरोजाबाद के ASP (ग्रामीण) की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह ट्रांसफर 17 सितंबर 2025 को जारी आदेशों का हिस्सा है. जिसमें कुल 57 पीपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया।
ASP अनुज चौधरी 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। संभल हिंसा के दौरान अपनी सख्ती और विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहे।
ये भी देखे: UP NEWS: संभल सीओ अनुज चौधरी का हुआ तबादला, अपने बयानों से चर्चा में रहे