जासूसी के मामले में ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया गया, 1 अक्टूबर को अगली सुनवाई

by Manu
ज्योति मल्होत्रा

हिसार, 18 सितंबर 2025: सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति मल्होत्रा को सेंट्रल जेल-2 से लाकर न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार की अदालत में पेश किया। अदालत ने ज्योति को अधूरे चालान की कॉपी सौंपी, जिसके बाद पुलिस ने उसे वापस जेल भेज दिया। इस मामले की अगली सुनवाई अब 1 अक्टूबर को होगी। ज्योति की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

पुलिस ने 14 अगस्त को कोर्ट में चालान पेश किया था। ज्योति ने अदालत से चालान की पूरी कॉपी मांगी थी. पुलिस ने आपत्ति जताते हुए कोर्ट में आवेदन दिया था कि उसे पूर्ण चालान की कॉपी न दी जाए। इस पर अदालत ने फैसला लिया कि ज्योति को केवल अधूरी कॉपी ही दी जाएगी।

ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि चालान की जांच के लिए अब अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि सिविल लाइन पुलिस ने 16 मई को न्यू अग्रसैन एक्सटेंशन कॉलोनी की रहने वाली यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जासूसी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।

ये भी देखे: जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा की 10वीं पेशी, चार्जशीट कॉपी न मिलने पर वकील ने लगाई याचिका

You may also like