रामनगर, 17 सितंबर 2025: बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्राचीन श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने सभी को हैरान कर दिया। चोर मंदिर की चौखट में जड़े चांदी के चक्ररूपी सिक्कों को उखाड़कर फरार हो गया। इस घटना का खुलासा मंगलवार सुबह हुआ जब मंदिर के कपाट खुलने पर पुजारियों ने देखा कि चौखट से सिक्के गायब हैं।
सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस हरकत में आई और बिना शोर-शराबे के जांच शुरू कर दी। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो शॉल या बड़े कपड़े से खुद को ढके हुए चौखट से सिक्के उखाड़ रहा था। चोर ने इतनी चालाकी से खुद को छिपाया था कि फुटेज में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह पुरुष है या महिला।
सीओ गरिमा पंत ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी देखे: हाथरस के नौखेल में बुर्का पहने किन्नर की पिटाई, पुलिस ने बचाया, जांच शुरू