17
समस्तीपुर, 16 सितंबर 2025: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित सुंडी चौक के पास मंगलवार को एक युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राजेश दास (पिता- योगेंद्र दास) के रूप में हुई है। यह घटना इलाके में कोहराम मचा रही है।
जानकारी के अनुसार, राजेश दास अपने वॉशिंग फिट पर गाड़ी साफ कर रहे थे, तभी अचानक तेज आसमानी बिजली की चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और परिजन उन्हें इलाज के लिए दलसिंहसराय अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। अंगारघाट थाना क्षेत्र के इस हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।
ये भी देखे: देशभर में बदला मौसम, बिहार में बिजली गिरने से 60 लोगों की मौत, किसान चिंतित