हिसार एयरपोर्ट से दुबई के लिए जल्द शुरू हो सकती है अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान

by Manu
हिसार एयरपोर्ट

हिसार, 15 सितंबर 2025: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं की शुरुआत होने वाली है। दुबई के लिए कार्गो उड़ान शुरू करने को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि यह हिसार हवाई अड्डे से हरियाणा की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी। फिलहाल, राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ दिल्ली में इस पर बातचीत कर रही है। गौरतलब है कि 12 सितंबर को ही हिसार से जयपुर के लिए घरेलू उड़ान सेवा का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया था।

हिसार एयरपोर्ट को एक एकीकृत कार्गो और लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है।

ये भी देखे: हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए मिला लाइसेंस,विपुल गोयल ने जताया आभार

You may also like