पटना, 11 सितंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दिग्गज नेता और प्रदेश महासचिव सुबोध शंकर कुमार उर्फ राज कुमार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। धनैया पंचायत के दाहा छपरा निवासी सुबोध शंकर लंबे समय से JDU से जुड़े रहे और पिछले डेढ़ साल से ‘हर घर यात्रा’ अभियान के तहत लोगों से मिलकर पार्टी के लिए सक्रिय थे।
सुबोध शंकर ने फोन पर बताया कि 18 सितंबर को साहेबगंज विधानसभा की एनडीए की बैठक पारू विधानसभा के बाड़ादाउद में मनमाने ढंग से आयोजित की जा रही थी, जिससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया। उनके इस कदम ने क्षेत्र में सियासी हलचल पैदा कर दी है और यह स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।
ये भी देखे: बिहार में नेताओं का पाला बदलना जारी, BJP-JDU के कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन