पटना, 11 सितंबर 2025: राजधानी पटना में पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों पर नकेल कसते हुए हथियार तस्करों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ पर विशेष जांच दल (SIT) ने कार्रवाई करते हुए 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 देसी कट्टा, 2 पिस्टल, एक मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और 5 स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस को 10 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार और नशे के कारोबार से जुड़े अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाकर पटना पहुंच रहे हैं। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। टीम ने सघन वाहन जांच शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।
पुलिस का कहना है कि ये अपराधी किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। लेकिन पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने राजधानी को एक बड़ी वारदात से बचा लिया। इस सफलता ने पटना पुलिस की सजगता और सक्रियता को एक बार फिर साबित किया है।
ये भी देखे: पटना में भयानक सड़क हादसा, ट्रक-मिनी वैन की टक्कर से 8 की दर्दनाक मौत, CM नीतीश ने जताया शोक