ऊना में गैस सिलेंडर पाइप फटने से लगी आग, 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

by Manu
सिलेंडर ब्लास्ट

ऊना, 11 सितंबर 2025: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट थाना क्षेत्र के मरवाड़ी बाजार में बुधवार (10 सितंबर 2025) रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक रसोई गैस सिलेंडर की पाइप फटने से लगी भीषण आग में तीन साल की मासूम रागिनी की जलकर मौत हो गई।

रागिनी प्रवासी मजदूर कुमेश सिंह कुशवाह की बेटी थी, जो अपनी पत्नी के साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आकर यहां डॉक्टर शेर सिंह के क्वार्टर में किराए पर रहता था। कुमेश बाजार में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाकर परिवार का गुजारा करता था।

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 8 बजे अचानक गैस सिलेंडर की पाइप फटने से तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान मासूम रागिनी आग की लपटों में घिर गई और बुरी तरह झुलस गई। परिवार वालों और पड़ोसियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि बच्ची को नहीं बचाया जा सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी देखे: पानीपत में दुखद हादसा, घर में फटा सिलेंडर, पति-पत्नी समेत 10 वर्षीय बच्चा झुलसा

You may also like