17
लुधियाना, 10 सितंबर 2025: लुधियाना के दुगरी थाना पुलिस ने घरेलू हिंसा और व्हाट्सएप क्लोनिंग के मामले में हरचरण नगर निवासी आरती आहूजा की शिकायत पर उनके पति शोबिन मक्कड़ और सास शशि मक्कड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी शादी शोबिन मक्कड़ से हुई थी। शादी के बाद से ही शोबिन और उनकी सास उन्हें दहेज के लिए परेशान करने लगे। इस दौरान शोबिन ने कई बार उनके साथ मारपीट की और उनका व्हाट्सएप अकाउंट भी क्लोन कर लिया। जब आरती ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ फिर से मारपीट की गई।
ये भी देखे: लुधियाना में युवक पर जानलेवा हमला, गोलियां चलीं, आपसी रंजिश की आशंका