इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में छात्र की चाकू मारकर हत्या, सहपाठी पर शक

by Manu
चाकू हत्या

प्रयागराज, 10 सितंबर 2025: यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव में स्थित इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 12वीं कक्षा के छात्र अवनीश पांडेय (17) की कथित तौर पर उसके ही सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

करछना क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में 12वीं के छात्र अवनीश पांडेय पर उसी कक्षा के एक छात्र ने चाकू से हमला किया। घायल अवनीश को तुरंत करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसीपी त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के परिजनों का कहना है कि इस घटना में कुछ अन्य छात्र भी शामिल हो सकते हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

ये भी देखे: अलीगढ़ में सपा दफ्तर के बाहर युवक ने किया आत्मदाह, 6 लाख का था विवाद

You may also like