भिवानी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े फायरिंग, रोहतक का युवक गंभीर रूप से घायल

by Manu
भिवानी कोर्ट

भिवानी, 04 सितंबर 2025: हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर अचानक गोलीबारी की घटना हो गई। इस हमले में रोहतक के मोखरा गांव निवासी लवजीत नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने लवजीत पर चार राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से दो गोलियां उसे लगीं।

जानकारी के मुताबिक, लवजीत किसी केस की पेशी के लिए भिवानी कोर्ट आया था और अपने कुछ साथियों के साथ कोर्ट परिसर में बातचीत कर रहा था। इसी दौरान दो-तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उसे घूरने लगे। अचानक उन्होंने तमंचे निकालकर लवजीत पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से लवजीत जमीन पर गिर पड़ा और चीखने लगा। हमलावर मौके से तुरंत फरार हो गए।

कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने तत्काल ऑटो की मदद से घायल लवजीत को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि लवजीत की हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी देखे: करनाल कोर्ट के पास फायरिंग: पेशी पर आए हैप्पी पर हमला, एक अन्य घायल

You may also like