यूपी में मंगलवार को होगी जमकर बारिश, 22 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

by Manu
बारिश

मुजफ्फरनगर, 01 सितंबर 2025: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार (2 सितंबर 2025) को पश्चिमी तराई के इलाकों के साथ-साथ दक्षिणी यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर जैसे जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दक्षिणी और पश्चिमी यूपी के 22 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी है।

सोमवार (1 सितंबर 2025) को पश्चिमी तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली और पीलीभीत जैसे जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसक गई है। इस वजह से मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की स्थिति बन रही है। हालांकि, 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों, जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है। प्रशासन को भी अलर्ट रहकर राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

ये भी देखे: Weather News: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी

You may also like