19
मंडी, 28 अगस्त 2025: मंडी जिले के सदर पुलिस थाना की टीम ने बुधवार देर शाम गश्त के दौरान कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भराड़ी के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान वाहनों की जांच करते हुए पुलिस ने कीरतपुर की ओर से आ रही एक बाइक (एचपी 33एफ-3053) को रोका, जिस पर दो युवक सवार थे।
बाइक चालक की पहचान लोकेश कश्यप (25), निवासी सराड़ां, डाकघर पंडोह, तहसील सदर, जिला मंडी और पीछे बैठे अनुभव गुप्ता (28), निवासी छात्र, डाकघर बरांग, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी के रूप में हुई। शक के आधार पर तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों के कब्जे से 4.45 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।