बिहार STF और गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से AK-47 के 175 कारतूस किए बरामद

by Manu
cartridges

गया, 27 अगस्त 2025: बिहार पुलिस को नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और गया जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने इमामगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर के जंगली और पहाड़ी इलाकों में विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से AK-47 राइफल के 175 राउंड कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर लुगुरदाह धाम पहाड़ी पर चलाई गई थी। सघन तलाशी के दौरान झाड़ियों और पत्थरों के नीचे छिपाकर रखे गए कारतूस बरामद किए गए। गया के एसएसपी आanand Kumar ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। बरामद कारतूस इस बात का संकेत देते हैं कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे, लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई ने उनकी योजना को विफल कर दिया।

इमामगंज थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस और STF की टीमें इलाके में नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सघन तलाशी और निगरानी अभियान जारी रखे हुए हैं।

ये भी देखे: भोजपुर पुलिस और बिहार STF की बड़ी कामयाबी, 2 लाख का इनामी अपराधी बुटन चौधरी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

You may also like