बिलासपुर में फौजी की अचानक मौत, नैन गुजरा के 31 वर्षीय चूड़ामणि का निधन, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा राज

by Manu
मोहाली लड़का तालाब में मृत मिला

बिलासपुर, 27 अगस्त 2025: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव नैन गुजरा में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां के 31 वर्षीय भारतीय सेना के जवान चूड़ामणि की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। चूड़ामणि चंडी मंदिर में तैनात थे और दो दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आए थे।

जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त की रात को चूड़ामणि को अचानक उल्टियां और बुखार की शिकायत हुई। परिजन उन्हें तुरंत कंदरौर आयुर्वेदिक अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। लेकिन, एम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने चूड़ामणि को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना की यूनिट को इसकी जानकारी दी। सेना की ओर से स्पष्ट किया गया कि उनकी टीम के पहुंचने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू होगी। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि चूड़ामणि की मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

ये भी देखे: कालाअंब में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने 10 साल की बच्ची को कुचला, चालक फरार

You may also like