रावी नदी हुई बेकाबू, गुरदासपुर और पठानकोट में बाढ़ से तबाही, गांव जलमग्न

by Manu
नॉर्थ-ईस्ट बाढ़

गुरदासपुर, 27 अगस्त 2025: पिछले कुछ दिनों से रावी नदी का उफान गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में कहर बरपा रहा है। नदी में आए भारी पानी ने न केवल किनारे के गांवों को, बल्कि 2 किलोमीटर दूर तक बसे इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। धुस्सी बांध कई जगहों पर टूट गया है, और कहीं-कहीं पानी बांध के ऊपर से बहकर गांवों में घुस गया है, जिससे हालात बेहद गंभीर हो गए हैं।

सीमावर्ती इलाकों में स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। बमियाल क्षेत्र के कई गांव पानी में डूब गए हैं, जबकि गुरदासपुर के मकौड़ा पत्तन और आसपास के इलाकों में हालात पूरी तरह बेकाबू हैं। रणजीत सागर डैम के ओवरफ्लो होने के कारण फ्लड गेट खोलने पड़े, जिससे रावी में पानी की मात्रा और बढ़ गई। नदी में 2.25 लाख क्यूसेक से अधिक पानी बह रहा है, जो सामान्य क्षमता से कहीं ज्यादा है।

स्थानीय लोगों ने रातभर जागकर धुस्सी बांध को बचाने की कोशिश की। जैनपुर गांव के निवासियों ने बताया कि वे रातभर बांध की मरम्मत में जुटे रहे, लेकिन पानी का तेज बहाव सभी प्रयासों को नाकाम कर रहा है। कई गांवों में 7 फीट तक पानी भर गया है, जिससे घर, फसलें और कीमती सामान तबाह हो गए हैं। गन्ने की फसल पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है, जिससे किसानों को लंबे समय तक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ये भी देखे: पंजाब में बारिश का तांडव: घर-खेत डूबे, कई पुल ढहे, 26-27 अगस्त को फिर भारी बारिश का अलर्ट

You may also like