पठानकोट, 25 अगस्त 2025: पंजाब के पठानकोट जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शैक्षिक संस्थानों में 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को अवकाश घोषित कर दिया है।
डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि भारी वर्षा के कारण छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, जहां बोर्ड या यूनिवर्सिटी स्तर की परीक्षाएं या प्रैक्टिकल निर्धारित हैं, वहां यह आदेश लागू नहीं होगा। जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों को इसकी सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश से सटे होने के कारण पठानकोट में बारिश का प्रकोप ज्यादा है। तेज बरसात से कई जगहों पर सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
ये भी देखे: Punjab Weather: पंजाब में झूमकर बरसा मानसून, चंडीगढ़ में टूटा बारिश का 50 साल का रिकॉर्ड