दीवाली से 2 महीने पहले ही ट्रेनें फुल, यूपी-बिहार रूट पर भारी भीड़; स्पेशल ट्रेनों का इंतजार

by Manu
स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली, 25 अगस्त 2025: दीवाली का त्योहार अभी दो महीने दूर है, लेकिन रेलवे की टिकट बुकिंग 21 अगस्त से शुरू होते ही 20 अक्टूबर 2025 तक की सभी ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली रूट पर महज तीन दिनों में पूरी तरह भर गईं। कई ट्रेनों में तो वेटिंग लिस्ट भी खाली नहीं बची, जिससे यात्रियों को घर पहुंचने के लिए परेशानी हो रही है।

ऐसे में लोगों को स्पेशल ट्रेनों या तत्काल टिकट पर ही भरोसा करना पड़ेगा। रेलवे ने दावा किया है कि दीवाली और छठ पूजा के मौके पर पूरे देश में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उम्मीद है कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से भी यूपी और बिहार के लिए दो-तीन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, हालांकि अभी अंबाला मंडल की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसलिए फिलहाल तत्काल बुकिंग ही यात्रियों का एकमात्र विकल्प बच गया है।

बता दें कि दीवाली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जबकि छठ पूजा 26 अक्टूबर को होगी। त्योहारी सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे को जल्द ही स्पेशल ट्रेनों की योजना पर अमल करना होगा।

ये भी देखे: स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब पुलिस ने 151 रेलवे स्टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान, 96 नशा तस्कर गिरफ्तार

You may also like