नर्मदापुरम, 22 अगस्त 2025: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी निवासी 26 वर्षीय मुस्लिम युवक आरिफ खान चिश्ती ने हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की है। आरिफ ने नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीणा के माध्यम से प्रेमानंद महाराज को एक भावनात्मक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने संत को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की।
आरिफ ने पत्र में लिखा, “देश में मौजूदा नफरत भरे माहौल में आप जैसे संतों की मौजूदगी बेहद जरूरी है। मैं जीवित रहूं या न रहूं, आपका जीवन इस दुनिया के लिए अनमोल है। मैं स्वेच्छा से अपनी एक किडनी आपको अर्पित करना चाहता हूं। कृपया मेरी यह छोटी-सी भेंट स्वीकार करें।” उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा, “प्रेमानंद महाराज के शब्द नफरत के खिलाफ एंटीबायोटिक की तरह हैं। वह समाज को जोड़ने और प्रेम का संदेश देने का काम कर रहे हैं, जिसकी आज हमें सख्त जरूरत है। मैं उनके ऑनलाइन प्रवचनों से बहुत प्रभावित हूं।”
ये भी देखे: Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद की तबीयत बिगड़ी, नहीं दे पाए भक्तों को दर्शन