पटना, 18 अगस्त 2025: भोजपुर पुलिस और बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी हरेन्द्र चौधरी उर्फ बुटन चौधरी को महाराष्ट्र के वसई-विरार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बुटन पर 2 लाख रुपये का इनाम था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
भोजपुर के एसपी राज ने बताया कि बुटन चौधरी, जो उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव का निवासी है, हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और रंगदारी जैसे करीब 15 संगीन मामलों में वांछित था। उसका आपराधिक इतिहास एक दशक से अधिक पुराना है। 2016 में उसे एके-47 के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके लिए उसे सात साल की सजा हुई थी, लेकिन तीन महीने पहले वह जमानत पर रिहा हुआ था।
इस साल अप्रैल में बिहार पुलिस और STF ने बेलाउर में उसके घर पर छापेमारी की थी, जहां से एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड, 43 जिंदा कारतूस और चार मैगजीन बरामद हुए थे। उस समय बुटन फरार हो गया था, लेकिन उसके बड़े भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। बुटन की भाभी उर्मिला देवी बेलाउर पंचायत की मुखिया हैं।
ये भी देखे: Bihar Police: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक ही जिले में जमे 1347 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर