मुजफ्फरपुर में 5 बच्चों की डूबने से मौत, मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया दुख, परिजनों को 4-4 लाख की सहायता

by Manu
Drowning

पटना, 18 अगस्त 2025: Muzaffarpur News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में खंगुराडीह-बंधपुरा झील में नहाने के दौरान 5 बच्चों की डूबने से हुई मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद करार देते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को इस दुखद घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही, उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तत्काल देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आदेश पर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने परिजनों को चेक के माध्यम से यह राशि प्रदान कर दी है।

ये भी देखे: मुजफ्फरपुर में 50 से ज़्यादा घरों में आग, चार बच्चे जिंदा जले, 15 बच्चे लापता

You may also like