CBSE का बड़ा फैसला: 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए APAAR ID अनिवार्य

by Manu
CBSE

चंडीगढ़, 16 अगस्त 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब सभी छात्रों के लिए APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry ID) बनवाना अनिवार्य होगा। यह फैसला ‘वन सेशन, वन स्टूडेंट आईडी’ योजना के तहत लिया गया है, जिसका मकसद छात्रों की सारी शैक्षणिक जानकारी को एक जगह डिजिटल रूप में सुरक्षित करना है।

APAAR ID एक 12 अंकों का यूनिक डिजिटल नंबर होगा, जिसमें छात्रों के स्कूल रिकॉर्ड, मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अन्य शैक्षणिक दस्तावेज डिजिटल रूप में स्टोर होंगे। CBSE ने स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि UDISE+ पोर्टल पर यह सुनिश्चित करें कि 9वीं और 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन से पहले छात्रों की APAAR ID तैयार हो। वहीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों की APAAR ID बोर्ड परीक्षा की कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से पहले बन जानी चाहिए। इस कदम से छात्रों को भविष्य में अपने शैक्षणिक रिकॉर्ड आसानी से डिजिटल रूप में उपलब्ध हो सकेंगे।

ये भी देखे: CBSE New Rule: अब साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, 2026 से लागू होगा नियम

You may also like