ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, तीन प्रमुख खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर

by Manu
मैथ्यू शॉर्ट की चोट

AUS vs SA Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। तीसरे और निर्णायक टी20 मैच से पहले कंगारू टीम के तीन अहम खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं, ये खिलाड़ी आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

बात करें इन खिलाड़ियों की तो ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ऑलराउंडर मिचेल ओवन, तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और स्पिन ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट अब इस दौरे का हिस्सा नहीं रहेंगे। मिचेल ओवन ने टी20 में अपनी धमाकेदार मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा था, लेकिन अब उन्हें वनडे डेब्यू के लिए और इंतजार करना होगा। दूसरी ओर, लांस मॉरिस के लिए यह वनडे सीरीज इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका थी, मगर अब उन्हें भी थोड़ा और सब्र करना पड़ेगा। वहीं, मैथ्यू शॉर्ट भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

ये भी देखे: AUS vs SA T20: ब्रेविस का तूफानी शतक और मफाका की धारदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

You may also like