तमिलनाडु के तिरुप्पुर के परिधान उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ का असर, उत्पादन रुका

by Manu
अमेरिका की टैरिफ नीति और वैश्विक व्यापार युद्ध के असर से गिरते बाजार

तिरुप्पुर, 09 अगस्त 2025: तमिलनाडु के तिरुप्पुर, जिसे देश का ‘निटवियर हब’ कहा जाता है, में अमेरिका को निर्यात करने वाले कई परिधान निर्माताओं ने 50 प्रतिशत टैरिफ के कारण उत्पादन रोक दिया है। उद्योग प्रतिनिधियों ने शनिवार, 9 अगस्त 2025 को बताया कि अमेरिकी खरीदारों के फैसले के चलते ऑर्डरों पर भी रोक लगाई गई है। इस टैरिफ के बाद निर्यातक ‘देखो और इंतजार करो’ की रणनीति अपना रहे हैं, यानी वे तुरंत कोई बड़ा कदम उठाने के बजाय भविष्य के हालात का आकलन कर रहे हैं।

तिरुप्पुर का परिधान उद्योग सालाना 45,000 करोड़ रुपये का निर्यात करता है, जिसमें से करीब 30 प्रतिशत (12,000 करोड़ रुपये) अमेरिकी बाजार को जाता है। इस टैरिफ से लगभग 6,000 करोड़ रुपये के कारोबार पर असर पड़ने की आशंका है। तिरुप्पुर निर्यातक संघ के अध्यक्ष के.एम. सुब्रमण्यन ने कहा कि कई निर्माताओं ने तत्काल उपाय के तौर पर उत्पादन रोक दिया है, जबकि अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

इस बीच, भारत और ब्रिटेन के बीच हाल ही में हुए मुक्त व्यापार समझौते ने तिरुप्पुर के उद्योगपतियों को नई उम्मीद दी है। वे अब ब्रिटेन के बाजार की ओर रुख करने की योजना बना रहे हैं, ताकि अमेरिकी टैरिफ के असर को कम किया जा सके। सुब्रमण्यन ने बताया कि इस समझौते से यूरोपीय देशों से ऑर्डर बढ़ने की संभावना है, जिससे नौकरियों पर पड़ने वाला असर कम हो सकता है।

ये भी देखे: अमेरिका के 50% टैरिफ पर भारत का जवाब, पीएम मोदी की अगुवाई में आज होगी अहम कैबिनेट बैठक

You may also like