बिहार में युवाओं के लिए डोमिसाइल नीति को मंजूरी, मंत्री विजय चौधरी ने बताया क्या लाभ मिलेगा?

by Manu
Domicile policy

पटना, 06 अगस्त 2025: बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषित डोमिसाइल नीति को हरी झंडी दे दी है।

इस नीति के तहत अब शिक्षा विभाग में होने वाली भर्तियों में 90 से 95 प्रतिशत पद बिहार के मूल निवासियों के लिए आरक्षित होंगे। यह मांग लंबे समय से बिहार के शिक्षित बेरोजगार युवा उठाते रहे हैं, और अब सरकार ने उनकी आवाज को सुनते हुए यह ऐतिहासिक फैसला लिया है।

विजय चौधरी ने कहा कि पहले भी सरकारी नौकरियों में 74 प्रतिशत से ज्यादा पद बिहार के युवाओं को मिल रहे थे। शिक्षक भर्ती जैसी नियुक्तियों में 80 से 85 प्रतिशत स्थानीय अभ्यर्थी ही चुने जाते थे। लेकिन अब डोमिसाइल नीति लागू होने से यह आंकड़ा बढ़कर करीब 95 प्रतिशत हो जाएगा। इसे बिहार के इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो राज्य के युवाओं के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है।

ये भी देखे: Bihar News: सीएम नीतीश ने जहानाबाद के बाराबर क्षेत्र में विकास कार्यों का लिया जायजा

You may also like