Bihar Voter List: चुनाव आयोग ने बिहार वोटर लिस्ट का पहला ड्राफ्ट किया जारी, यहां चेक करे अपना नाम

by Manu
चुनाव आयोग

पटना, 01 अगस्त 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का लेकर मतदाता सूची (Bihar Voter List) के गहन पुनरीक्षण के बाद शुक्रवार को चुनाव आयोग ने प्रारूप मतदाता सूची को जारी कर दिया है। इसके साथ ही कोई भी मतदाता अपने बूथ लेवर एजेंट से संपर्क कर या बूथ पर जाकर सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

चुनाव आयोग आज शाम तीन बजे अपने अधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट अपलोड कर देगा।

आयोग की ओर सभी 90 हजार बूथों पर मतदाता सूची (Bihar Voter List) का ऐलान करी जाएगी। यह सूची विशेष गहन पुनरीक्षण आदेश के पैरा 7(4) (पृष्ठ 3) के अनुसार प्रकाशित की जा रही है। मतदाता सूची ऑनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर मौजूद रहेगी। साथ ही https://electoralsearch.eci.gov.in एवं https://electoralsearch.eci.gov.in/pollingstation सर्च कर देख सकते हैं।

आयोग ने निर्देश दिया है कि बिहार के सभी 38 जिलों में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की डिजिटल एवं भौतिक प्रतियां प्रदान की जाएंगी।

ये भी देखे: चुनाव आयोग ने डुप्लिकेट मतदाता पहचान पत्र की समस्या को हल करने के लिए तीन महीने का समय निर्धारित किया

You may also like