UP News: गर्भवती महिलाओं को राहत, अब 17 निजी केंद्रों पर मिल सकेगी मुफ्त अल्ट्रासाउंड सेवा

by Nishi_kashyap
मुफ्त अल्ट्रासाउंड सेवा

यूपी,29 जुलाई,2025: रामपुर जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए राहत भरी बड़ी खबर सामने आई है। अब जिले की महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल की लंबी लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिले में अब कुल 17 निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मुफ्त में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह बड़ा फैसला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के तहत लिया गया है, अब तक 13 निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सूचीबद्ध किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने चार और नए सेंटरों को इस योजना में शामिल कर संख्या को बढ़ाकर 17 कर दिया है।

अस्पताल में भारी भीड़ बन रही थी परेशानी का कारण

अब तक केवल जिला अस्पताल में ही गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा का लाभ मिल रहा था। रोजाना सैकड़ों महिलाएँ अपनी बारी के इंतज़ार में अस्पताल पहुँचती थीं, जिससे कई बार दो से तीन दिन बाद ही नंबर आता था। इस कारण महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने निजी सेंटरों को योजना से जोड़ते हुए नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा देने का फैसला लिया है। इससे जिला अस्पताल पर भार कम होगा और गर्भवती महिलाओं को जल्द जाँच की सुविधा मिल पाएगी।

ऐसे मिलेगी मुफ्त सुविधा

गर्भवती महिलाओं को इस योजना के तहत सेवा का लाभ लेने के लिए पहले नजदीकी सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद उन्हें एक निर्धारित तारीख दी जाएगी। उस दिन वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए ओटीपी के जरिए अपने चयनित निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर निशुल्क सेवा प्राप्त कर सकती हैं।

प्रत्येक अल्ट्रासाउंड के लिए सरकार देगी भुगतान

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के तहत प्रत्येक अल्ट्रासाउंड के लिए 425 रुपये का भुगतान संबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर को शासन द्वारा किया जाएगा। इससे निजी केंद्रों को सेवा देने में कोई आर्थिक कठिनाई नहीं होगी।

सीएमओ ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यमूर्ति तोमर ने बताया कि, “गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर विभाग पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। शासन के निर्देश पर चार नए सेंटरों को योजना में जोड़ा गया है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी महिला बिना जाँच के न रहे।”

इन 17 निजी सेंटरों पर मिलेगी सेवा

कुमार डायग्नोस्टिक सेंटर, अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर, न्यू जनता डायग्नोस्टिक सेंटर, गौरव अल्ट्रासाउंड सेंटर, लाइफ केयर अल्ट्रासाउंड, चंद्रा क्लीनिक, केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर, न्यू हरि साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर, एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर, वेंकटेश डायग्नोस्टिक सेंटर, ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर, सनराइज डायग्नोस्टिक सेंटर, शिफा डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर, मेट्रो केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, श्री साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर, निशा अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं।

यह भी पढ़ें: Mandi Heavy Rain: ‘मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हूं’ अभिनेत्री कंगना रनौत ने जताया दुख

You may also like