नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम का बयान विवादों में घिर गया है। एक साक्षात्कार में चिदंबरम ने सवाल उठाया था कि क्या सरकार ने हमलावर आतंकियों की पहचान की है और वे कहां से आए थे?
इस बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया, जिसके बाद बीजेपी ने उन पर तीखा हमला बोला। बीजेपी ने चिदंबरम पर पाकिस्तान को ‘क्लीन चिट’ देने और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
पी चिदंबरम सोशल मीडिया पर दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि कुछ ट्रोल उनके पूरे साक्षात्कार को दबाकर, चुनिंदा दो वाक्यों को निकालकर और कुछ शब्दों को म्यूट करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ट्रोल्स को गलत सूचना फैलाने का हथियार बताया और कहा कि यह सबसे खराब तरीका है, जिसके जरिए उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
ये भी देखे: पहलगाम आतंकी हमले मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से राहुल गांधी ने की मुलाकात